बुलंदशहर | जिला बदर आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल


रिपो० ललित चौधरी

बुलन्दशहर : शिकारपुर में जिला बदर होने के बावजूद भी घर में रह रहे एक आरोपित को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने उसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया है पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द्र शर्मा, एस आई पप्पू सिंह ठेहनुआं, ने बताया कि नगर के मौहल्ला लाल दरवाजा निवासी दानिश पुत्र सलाम जिला बदर था लेकिन इसके बावजूद भी वह नगर में रह रहा था इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित दानिश पुत्र सलाम को धर दबोचा पुलिस ने उसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया है जिसके विरुद्ध स्थानीय कोतवाली पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पहले से ही मुकदमा दर्ज किया हुआ था जिसमें पुलिस को आरोपी की काफी दिनों से तलाश थी उन्होंने बताया कि वांछित अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 241/21धारा 323/324/342/354/307Ipcव जिला बदर मुकदमा अपराध संख्या 249/21 धारा 3 10 UP  गुंडा व मुकदमा अपराध संख्या 250/21 धारा 4/25 A ACT म अभियुक्त दानिश पुत्र सलाम निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा थाना शिकारपुर बुलन्दशहर को  गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال