रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र के अवैध पेड़ कटान करने वाले लकड़ी माफिया के हौसले बुलंद हैं, बीते दोनों में दो गांवों में पेड़ काट डालने पर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है।
वन विभाग के हरदुआगंज वीट प्रभारी सर्वेश कुमार के मुताबिक गांव निधौला के बच्चू सिंह की शह पर पिलखना के जान मोहम्मद ने नीम के दो पेड़ काट डाले, दूसरी ओर हरदुआगंज के गांव के पास अपर गंग नहर के किनारे खड़े दो जामुन के वृक्ष काट डाले, इस मामले में बरौली क्षेत्र के वीट प्रभारी संगम कुमार ने भीमगढ़ी के अनिल कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
Tags
aligarh harduaganj