अलीगढ़ | हरदुआगंज में फंदे पर झूलता मिला नवविवाहिता का शव, हत्या का आरोप

 


सूचना पाकर सीओ अतरौली सुदेश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली, तथा जिस कमरे में शव लटका था उसका दरवाजा खुला होने पर हत्या की आशंका के चलते फोरेंसिक टीम की जांच के बाद शव फंदे से उतारा गया

रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला दाऊजी में शुक्रवार को नवविवाहिता की लाश घर कमरे में फंदे पर लटकी मिली, कमरे का दरवाजा खुला होने पर संदिग्धता के चलते पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलन कर शव पोस्टमार्टम को भेजा, सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।  

अलीगढ़ के थाना विजयगढ क्षेत्र के गांव खंडवार निवासी नवल किशोर की बेटी सरोज की शादी एक साल पहले हरदुआगंज दाऊजी मोहल्ला निवासी मोनू पुत्र दयाशंकर उर्फ भूरेलाल के साथ हुई थी, शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच कलह होती थी, शुक्रवार को सरोज 21 वर्ष घर के कमरे में फंदे पर लटकी मिली, सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए पिता नवलकिशोर ने बताया कि बेटी को दिए दान दहेज से ससुरालीजन नाखुश थे और कार की मांग करते हुए बेटी का शारीरिक व मानसिक उत्पीडऩ किया जा रहा था, तथा रात्रि में ही बेटी को फंदे पर लटकाकर मार डाला, घटना की सूचना पाकर सीओ अतरौली सुदेश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली, तथा जिस कमरे में शव लटका था उसका दरवाजा खुला होने पर हत्या की आशंका के चलते फोरेंसिक टीम की जांच के बाद शव फंदे से उतारा गया, मृतका के पिता की तहरीर पुलिस ने पति मोनू, सास संतोष देवी व देवर नितिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال