रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : नहर में मिली जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद निगरानी के दौरान नहर में ढक्कन भरी बोरी बहती मिली जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया।
हरदुआगंज क्षेत्र के मछुआ नहर पुल के निकट सोमवार को गंग नहर में बोरी बहती देख लोगों ने जहरीली शराब बहने की आशंका जताई खबर पाकर पहुंचे रसिंचाई विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी राजेश कुमार व सींच पर्यवेक्षक राजकुमार सिंह ने मौके पर पहुंच बोरी को नहर से निकलवा कर देखा तो बोरी में पौआ के ढक्कन बंद थे, जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।