अलीगढ़ | हरदुआगंज में स्थित गाटर फैक्ट्री पर बदमाशों ने चौकीदार को पीटा

गौरव के मुताबिक 24 अप्रैल को भी चोर चौकीदार व पाइप कारीगर हरपाल को बंधक बनाकर 40 हजार रुपये लूट ले गए थे। मामले की तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने स्थित गाटर फैक्ट्री पर बीती रात चोरी के इरादे से आए बदमाश चौकीदार से मारपीट कर फरार हो गए, फैक्ट्री मालिक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है।

मैरिस रोड अलीगढ़ निवासी गौरव गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की रात आए बदमाशों की आहत सुनकर चौकीदार ने शोर मचा दिया, अन्य लेबर के लोग दौड़े, जिसपर बदमाश चौकीदार से मारपीट कर भाग गए, गौरव के मुताबिक 24 अप्रैल को भी चोर चौकीदार व पाइप कारीगर हरपाल को बंधक बनाकर 40 हजार रुपये लूट ले गए थे। मामले की तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

और नया पुराने

نموذج الاتصال