रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : धनीपुर ब्लॉक में सबसे कम उम्र की गांव सिकंदरपुर माछुआ की नवनिर्वाचित प्रधान कल्पना देवी ने शनिवार को शपथ ग्रहण के साथ पंचायतघर परिसर में पौधा रोपकर विकास कार्यों का आगाज किया।
ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ वर्चुअल शपथ लेने के साथ उन्होंने सदन के सभी सदस्यों को साथ लेकर पौधरोपण किया, प्रधान ने कहा कि गांव का समग्र विकास ही उनका सपना है, पांच वर्षों में विकास के सपने को साकार करने की पूरा प्रयास करूंगी। इस मौके पर उदित कुमार, मोनू, कमलेश शर्मा, धर्मवीर सिंह, कालीचरन, रनवीर सिंह, सुमित कुमार, सरोज देवी, मनोज कुमार, रानी देवी, हेमलता देवी, व प्रधाप पति बंटी सिंह मौजूद रहे।
Tags
aligarh harduaganj