अलीगढ़ | हरदुआगंज के गांव ढसन्ना में घर से खींचकर महिलाओं को पीटा, पांच पर मुकदमा

 


रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव ढसन्ना में छत खेल रहे बच्चे के हाथ से पड़ोसी के घर की टीन कंकड़ गिरने पर उपजे विवाद में दबंगों ने महिलाओं को जमकर पीटा, जिसमें तीन महिलाओं घायल हो गई, मामले में पुलिस ने पांच भाइयों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हरदुआ देहात के माजरा ढसन्ना निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि 13 जून को सभी भाई मजदूरी को गए थे, घर पर महिलाएं थीं, शाम के समय खेल रहे आठ वर्षीय ने हाथ से छूटकर कंकड़ पड़ोसी गजराज सिंह के घर में पड़ी टीन पर जा गिरा इसी बात पर पड़ोसी प्रेमपाल गाली देने लगा, महिलाओं द्वारा खेद जताते हुए विरोध जताया, इसी बात पर गुस्साए प्रेमपाल, विजय, पप्पू, मुकेश, रवि लाठी, डंडे, ईंट, सरिया की रॉड लेकर घर पर पहुंच गए और महिलाओं को खींचकर जमकर पीटा, पिटाई से सीमा पत्नी ऋषिपाल, रेनू पत्नी यज्ञपाल, व दिनेश की पत्नी सीमा घायल हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, दिनेश ने बताया कि सीमा ऋषिपाल की हालत गंभीर है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले में पुलिस ने प्रेमपाल, विजय, पप्पू, मुकेश व रवि के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال