रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज के ग्रेटर अलीगढ़ में संचालित क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने आए किसान के ट्रैक्टर से बैट्रा चोरी हो गया, मामले में केंद्र संचालक व लेबर पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है।
जवां क्षेत्र के बरौली निवासी आकाश कुमार ने बताया कि वह ट्रैक्टर में भगवती प्रसाद के गेहूं लेकर आया था, तुलाई बंद होने के चलते ट्रैक्टर परिसर में खड़ा पर वह खाना खाने चला गया, कुछ देर बाद आकर देखा तो ट्रैक्टर से बैट्रा गायब था, आकाश का आरोप है कि उस वक्त क्रय केंद्र पर संचालक लेबर ही थी। तहरीर देने पर पुलिस ने संचालक को बुलाकर पूछताछ के बाद चुप्पी साध ली।