अलीगढ़ | हरदुआगंज के गांव बरौठा में दुकान में नकब लगाकर हज़ारों का सामान चोरी

साथ ही अवगत करा दें थाना क्षेत्र में हुईं ताबड़तोड़ चोरियों का पुलिस अभी तक खुलासा भी नही कर पाई है इधर बरौठा की घटना ने पुलिस को एक और चुनौती दे दी है।

रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव बरौठा की एक टायर पंक्चर की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए हज़ारो का सामान चुरा लिया, पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है।

बरौठा निवासी विक्रम पुत्र वेदप्रकाश ने बताया कि गांव के बाहर ही टायर पंक्चर की दुकान है। बुधवार की देर रात दुकान की पीछे दीवार में नकब लगाकर बदमाश करीब 85 हज़ार रुपये का सामान ले गये। बृहस्पतिवार को विक्रम दुकान खोलने के लिए पहुँचा तो उसे चोरी का पता चला। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर घटना के खुलासे की मांग की है। साथ ही अवगत करा दें थाना क्षेत्र में हुईं ताबड़तोड़ चोरियों का पुलिस अभी तक खुलासा भी नही कर पाई है इधर बरौठा की घटना ने पुलिस को एक और चुनौती दे दी है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال