रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बरौठा के निकट ढाबे पर रुके ट्रक से ढाई सौ लीटर डीजल चोरी हो गया, मामले में ट्रक चालक ने ढाबा संचालक के विरुद्ध तहरीर दी है, अतरौली निवासी गोपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात तीन बजे के करीब बरौठा के पास ढाबे पर ट्रक खड़ा करके सो गया, सुबह देखा तो ट्रक की टंकी का ढक्कन टूटा हुआ था, उसमें भरा करीब ढाई सौ लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। हल्का प्रभारी दारोगा जसवंत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर रहे हैं।
Tags
aligarh harduaganj