युवा धर्मेन्द्र कुमार ने बताया घायल गाय के ठीक होने तक निगरानी में उसके चारा पानी की व्यवस्था करेंगे। घायल गाय की सूचना पर बजरंग दल नेता राम कुमार आर्य की तत्काल कार्यवाही करना प्रशंसनीय है।
रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव बरौठा में घायल अवस्था में घूम रही गाय पर नजर पड़ने के बाद युवाओं ने उसका इलाज कराया।
रविवार को शाम करीब 5 बजे गांव की गलियों में घूम रही घायल गाय पर युवाओं की नजर पड़ी। गाय की पूँछ पर गहरा घाव था। सूचना मिलने पर बजरंग दल नेता राम कुमार आर्य ने पशु चिकित्सक कन्हैया लाल को मौके पर भेजकर गाय का उपचार कराया। युवा धर्मेन्द्र कुमार ने बताया घायल गाय के ठीक होने तक निगरानी में उसके चारा पानी की व्यवस्था करेंगे। घायल गाय की सूचना पर बजरंग दल नेता राम कुमार आर्य की तत्काल कार्यवाही करना प्रशंसनीय है।
इस मौके पर गौरव बघेल, अमित कुमार, शिवकुमार, जितेंद्र कुमार, गजेंद्र कुमार,अरबाज़ खान, ओमवीर सिंह, जीतू, मोहित , प्रशांत कुमार, आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे।
Tags
aligarh harduaganj