रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र के गांव अलहदादपुर के पूर्व प्रधान सपा नेता अर्जुन सिंह भोलू पर छर्रा विधायक ठाकुर रवेंद्रपाल सिंह ने मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया है।
विधायक प्रतिनिधि अनिल तोमर के मुताबिक बीते माह 18 अप्रैल को आरोपितों ने फेसबुक पर विधायक को लेकर पोस्ट की थी, जो झूठे आरोप के साथ जनाक्रोश भडक़ाने वाली थी, मामले में पुलिस ने अर्जुन सिंह भोलू उर्फ महेश, व भाई तरनेश सहित अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जनपद में विकास कार्यो की दृष्टि से नंबर एक की रैंक पाए गांव अहलदादपुर में बीते माह पूर्व प्रधान द्वारा लगवाए गए विकास कार्यो के बोर्ड को ब्लॉक अधिकारियों द्वारा हटाने के बाद विधायक व पूर्व प्रधान समर्थकों के बीच जुबानी जंग शुरू होने पर विधायक प्रतिनिधि द्वारा अलहदादपुर के निकट स्थित विधायक के कैंप कार्यालय से बोर्ड चोरी होने का आरोप लगाते हुए अर्जुन सिंह को भाई व पिता सहित नामजद कराया गया था।