रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर : नगर स्थित एक शराब का ठेका कुछ समय के लिए खुल गया, तो लोगों की भीड़ ठेके के बाहर शराब लेने के लिए उमड़ पड़ी। जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने बिना अनुमति के खुले ठेके को बंद करा दिया। साथ ही लोगों को वहां से हटा दिया।
पिछले कई दिनों से शराब के ठेके खुलने की अनुमति नहीं है। मंगलवार दोपहर को रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित शराब का ठेका अचानक खुल गया, जबकि अन्य ठेके बंद थे। ठेके के खुलने की जानकारी होने पर शराब का सेवन करने वाले लोगों ने वहां पहुंचना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में ठेके के बाहर लोगों की लाइन लग गई और शराब खरीदने को लेकर मारामारी मच गई। जिससे शारीरिक दूरी के नियम की भी जमकर धज्जियां उड़ी। इतना ही शराब पहले लेने को लेकर लोगों में धक्का-मुक्की का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सेल्समैन से ठेका खुलने की अनुमति की जानकारी ली, तो पता चला कि इंटरनेट मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद उसने ठेका खोल लिया। जिस पर पुलिस ने ठेके को तुरंत बंद करा दिया और अनुमति नहीं होने तक ठेका नहीं खोलने की चेतावनी दी। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि बिना अनुमति के शराब का ठेका खोला गया था। जानकारी होने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर ठेका को बंद करा दिया गया और उसकी जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गई।