ताउते का असर, वेस्ट यूपी में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट

 


अरब सागर में उठे चक्रवात 'ताउते' का असर आज यूपी के कई जिलों में देखने को मिल सकता है, हवा के कम दबाव व पश्चिमी विक्षोभ के कारण यहां आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर सहित यूपी के पश्चिमी जिलों में ओले गिरने के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी है।

इससे पहले सोमवार को मौसम के बदले मिजाज के बीच मंगलवार को अलीगढ़ सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई और हवाएं भी पांच से आठ किलोमीटर की प्रतिघंटे की रफ्तार से चलीं। इससे लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिली और पारा सामान्य से 7-9 डिग्री नीचे तक खिसक गया। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता बताते है  कि महाराष्ट्र व गुजरात की तरह तूफान का असर नहीं होगा। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ व ताउते के कारण हवा का दबाव बहुत कम जरूर होगा। इससे तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश भी होगी वहीं वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान यहां 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी चलेगी और कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। इन सभी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। स्काईमेट वेदर के अनुसार पहाड़ों पर इस वक्त पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। जो धीरे-धीरे पहाड़ी क्षेत्रों के साथ मैदानों को भी प्रभावित कर रहा है। इसी दौरान समुद्री तूफान ताउते दिशा बदलकर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। लैंडफॉल से पहले ताउते उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा था ताउते के बाहरी परिक्षेत्र में स्थित घने बादल उत्तर भारत के मैदानों पर छाए हुए हैं। इस पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आगे बढ़ रहा है जो आज दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के करीब पहुंचेगा। इन सभी सिस्टम को अरब सागर से नमी पहुंच रही है। इसके प्रभाव से ताउते आज दिल्ली-एनसीआर सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों ओले के साथ भारी बारिश  देगा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال