बुलंदशहर | डीएवी फ्लाईओवर के पास R.S.S. अरुणोदय शाखा ने किया काढ़ा वितरित

 

रिपो० ललित चौधरी

करोना संक्रमण को रोकने के लिए अब आर एस एस के लोगों ने भी महामारी की रोकथाम के लिए मैदान में कूद पड़े हैं बुलंदशहर के डीएवी फ्लाईओवर के पास R.S.S. अरुणोदय  शाखा के द्वारा लोगों को काढा वितरित किया गया R.S.S. के लोगों ने मास्क लगाने और 2 गज की दूरी रखने की अपील की।


R.S.S. की शाखा का काढ़ा वितरित करने का उद्देश्य लोगों की इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाना है आर एस एस के लोगों का कहना है कि गर्म पानी और हल्दी वाला दूध पीने से भी इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال