*रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : ब्लॉक धनीपुर की ग्राम पंचायत बरौठा में 29 अप्रैल को हुए चुनाव में गांव के सात प्रत्याशियों को पीछे छोड़ प्रधान बनी शांति देवी पत्नी सुभाष ने कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए गाँव में भ्रमण कर सर्वप्रथम गाँव की मुख्य समस्या गन्दगी से अटी नालियों पर कठोर कदम उठाया।
मंगलवार को चले सफाई अभियान में पथवारी से लेकर नहर तक नालियो की सफाई की गई। नव निर्वाचित प्रधान शान्ति देवी ने कहा कि कोरोना महा मारी के चलते गांव की साफ सफाई जरूरी है सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा।