रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज: थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में किसी जानवर के हमले में राष्ट्रीय पक्षी मोर गम्भीर घायल हो गया, सूचना पाकर पहुँची वन विभाग की टीम ने उपचार करना शुरु किया ही था कि मोर की तडप कर मौत हो गयी।
सोमवार की शाम हरदुआ गांव के ग्रामीणों ने देखा की एक मोर जमीन पर पड़ा तडप रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस व वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने मोर को कब्जे में लेकर मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया कोई फायदा ना होने पर मोर ने प्राण त्याग दिये। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मोर को सम्मानपूर्वक दफना दिया।