रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कोरोना काल मे जीवन सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए लॉकडाउन के बीच दुकान खोल रहे पांच दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस ने महामारी अधिनियम के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।
एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि नगर में बंदी के आदेश का अनुपालन कराने में जुटी पुलिस रोजाना नियम तोड़ने वालों को हिदायद दे रही थी, इसके बाद भी कुछ दुकानदार नहीं मान रहे थे, बृहस्पतिवार को जवाहर चौक के निकट व बुढासी रोड तथा थाने के सामने किराने की दुकान खोल दुकानदार भीड़ जुटाए थे, जवाहर चौक पर कपड़ा व जूता चप्पल की दुकान खुली थी, पुलिस ने परचून कारोबारी जयप्रकाश सिंह, कन्हैयालाल मंगल, राजेश अग्रवाल, व नमो क्लॉथ कलेक्शन के अरिहंत जैन,आशी फुटवियर के दीपक अग्रवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।