रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव से चार दिन पहले दो सगी बहनें लापता हो गई, तलाश में जुटे पिता ने गांव के ही युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
कस्बा के निकट गांव निवासी युवक ने बताया कि वह सब्जी बेचकर परिवार पालता है, तीन मई को घर पर बेटियों को छोड़कर वह पत्नी के साथ अलीगढ़ गया था। लौटकर आया तो 14 वर्ष व 16 वर्ष उम्र की दोनों बहनें लापता थी।तलाश करने के दौरान पता चला कि दोनों बेटियों को गांव के ही युवक ले गए है, पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बेटियों को तलाशने की मांग की है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।