रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर के सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र के रिटायर्ड आई एस ऑफिसर खजान सिंह पुत्र श्री स्वर्गीय चतर सिंह ग्राम गांगरोल चोला स्टेशन सिकंदराबाद के निवासी थे ,
जिनका बृहस्पतिवार की सुबह को अटैक आने से घर पर ही निधन हो गया बताया जा रहा है कि वह शुगर के पेशेंट थे
खजान सिंह कृषि मंत्रालय सेंट्रल गवर्नमेंट मैं आई एस ऑफिसर के पद पर 2004 में सर्व सम्मानित रिटायर्ड हुए थे।
सेवानिवृत होने के बाद शासन ने दुबारा नौकरी पर बुलाया
हंसमुख और अच्छी छवि व देश के प्रति सेवा की लगन को देखते हुए 2004 में केंद्र सरकार ने उन्हें दोबारा सेवा के लिए वापस बुलाया और वह 5 साल फिर से कृषि मंत्रालय में कार्यरत रहे,
उनके निधन की बात को सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक सा छा गया है क्योंकि उन्होंने दीन दुखियों की काफी मदद की थी,
उनके पांचों बेटे सुबोध कुमार, प्रमोद कुमार , कुलदीप कुमार , लोकेश कुमार एडिशनल जज (लखनऊ) देवेश कुमार लेक्चरर (मथुरा) व सभी रिश्तेदार अंतिम संस्कार में शामिल हुए और बौद्ध धर्म रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार।
May the Noble soul Rest In P🙏🙏💐💐💐eace
जवाब देंहटाएंसादा जीवन उच्च विचार,ये मानना था अदारणीय अंकल जी और ऑन्टी जी का और यही संस्कार उन्होंने अपने सभी बच्चो को भी दिए,बहुत दुख हुआ अंकल जी के देहांत के बारे मे सुन कर.��समस्त समाज की मदद के लिए तन मन और धन से हमेशा आगे रहते थे
जवाब देंहटाएंITNE JINDA DILI INSHAN KI DHADKEN AKHIR KESE RUK SAKTI HE🙌🙌🙌🙌🙌.
जवाब देंहटाएंMIS YOU FUFA JEE 🙏🙏🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंBreaking Aligarh: शराब माफियाओं के पक्ष में ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटे पुलिसकर्मी …देखिये वीडियो https://www.aligarhmedia.com/plice-li-pitayi-live-akarabad/
जवाब देंहटाएं