हरदुआगंज : कस्बा के रामघाट रोड पर स्थित प्रेमराज ढाबे में सोमवार को ढाबा कर्मी की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी मच गई, 25 अप्रैल से ढाबा बंद पड़ा हुआ था, अंदाजा लगाया जा रहा है कि ढावा बंद करते वक़्त कर्मी कमरे में ही रह गया था और भूख प्यास से उसकी मौत हो गई, मृतक कर्मी कहां का निवासी है ये ढाबा संचालक भी नहीं बता सका, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
भूप सिंह का फाईल फोटो
तालानगरी चौकी अंतर्गत गांव बेरामगढ़ी के निकट क्वार्सी निवासी प्रेमराज का ढाबा है। प्रेमराज ने बताया कि ढाबे पर मृतक भूपसिंह सहित पांच कर्मचारी रहते है, बकौल प्रेमराज 25 अप्रैल को स्वास्थ्य खराब होने पर वह कर्मचारियों से ढाबा बंद करने की कहकर चले थे, 15 दिन बाद सोमवार को ढाबा खोला तो कमरे से भयंकर बदबू उठती देख अंदर जाकर देखा तो भूपसिंह 50 वर्ष मृत पड़ा था। प्रेमराज ने बताया भूपसिंह कई सालों से क्वार्सी के एक ढाबे पर काम कर रहे थे, एक साल पहले वह हमारे यहां आ गए थे। उनका पता एवं अंदर बंद होने के बारे में ढाबा संचालक ने अनिभिज्ञता जाहिर की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।