रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र में गांव बरकातपुर में बीते माह हुई मवेशी लूट की वारदात में बीते 25 दिनों से खाली हाथ रही पुलिस अब फिरोज बंजारा गैंग द्वारा लूट करने का दावा कर रही है।बता दें कि हरदुआगंज के गांव बरकारपुर में 20 अप्रैल की रात किसान प्रवीन कुमार के घेर में दाखिल हुए डेढ़ दर्जन हथियार बंद बदमाश घेर में सो रहे किसान प्रवीन कुमार को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर तीन भैंस खोलकर मेटाडोर में चढ़ाने के बाद सामने ही जयप्रकाश शर्मा के घेर में घुसे थे, उसी दौरान प्रवीन कुमार के शोर मचाने पर उनका बेटा अंकीत व अन्य ग्रामीणों के आने पर बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे थे, ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर बदमाश गांव वालों पर ईंट पत्थर बरसाते हुए फरार हो गए थे। एसओ रामवकील सिंह का दावा है कि मवेशी लूट की वारदात को नदरई कासगंज के फिरोज बंजारा ने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था, फिरोज गैंग को बीते दिनों गांधीपार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आईओ सोहनपाल वर्मा का कहना है कि फिरोज बंजारा अभी दूसरे मामले में जेल में निरुद्ध है, उसे तलब कराकर पूछताछ करने के बाद वारदात की तह तक पहुंचेंगे, वहीं पीडि़त किसान का कहना है कि पुलिस यदि उसकी मवेशी बरामद करा दे तो खुलाशा समझें बाकी अपने रिकार्ड में जो भी लिख ले उसकी मर्जी है, वारदात के बाद क्षेत्र में पशु चारों की दहशत व्याप्त है।
युवक से लूट का भी नहीं हुआ पर्दाफाश
थाना क्षेत्र के साधूआश्रम-पनैठी मार्ग पर ही गांव सिकंदरपुर के निकट 18 मार्च की रात को सिकंदराऊ में बहन के वहां से लौट रहे इटावली निवासी लॉ के छात्र कुशलपाल सिंह को घायल का तीन बदमाश नगदी व मोबाइल लूट ले गए थे, एक डेढ़ माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस बदमाशों को पकडऩे में नाकाम रही।