बुलंदशहर | अब ऑनलाइन होगा ग्राम पंचायतों का गठन और प्रधानों का शपथ ग्रहण


 


रिपो ललित चौधरी 

बुलंदशहर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों के गठन और ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बुधवार को अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज ने वीडियो कान्फ्रेेंसिंग से पंचायतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पंचायतों के निर्वाचन संबंधित ग्राम पंचायतवार जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिये हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, ग्राम पंचायतों का गठन और प्रधानों का शपथ ग्रहण ऑनलाइन होगा, जो भी जानकारी मांगी थी उसे भेज दिया गया है।

पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायतों के गठन और प्रधानों के शपथ ग्रहण की कार्रवाई ठंडी पड़ गई थी। बुधवार को अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ग्राम पंचायतों के गठन व प्रधानों के शपथ ग्रहण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान डीएम रविंद्र कुमार समेत विभागीय अधिकारी शामिल रहे। बताया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या गाइडलाइन के मुताबिक पूरी नहीं होगी, वहां गठन संभव नहीं हो सकेगा। उन्होंने शपथ व पंचायत गठन के संबंध में पूरा वितरण ग्राम पंचायतवार एकत्र करने का निर्देश दिया। कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या पूरी हो वहां पंचायतों के गठन की तैयारी की जाए। अपर मुख्य सचिव की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद पंचायतों के गठन और प्रधानों के शपथ ग्रहण की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। अफसरों ने बताया कि यह कार्य ऑनलाइन होगा। अपर मुख्य सचिव की ओर से मंागी गई जानकारी भेज दी गई है। इस समय जनपद में दो ग्राम पंचायत और 3591 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदरिक्त् चल रहे हैं। जिन सदस्यों के रिक्त चल रहे हैं, उनकी ग्राम पंचायतों का पता किया जा रहा कि वहां पर कोरम पूरा हो रहा है या नहीं। इस जानकारी को जल्द जुटा लिया जाएगा।



इन ग्राम पंचायतों के हैं पद रिक्त

विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस समय अरनिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत नगलिया टक्कर और सिकंदराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुल्हेरा में प्रधान पद रिक्त चल रहे हैं। बताया गया कि इन दोनों ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रधानों की हाल में ही मौत हो चुकी है। मौत का कारण कोरोना संक्रमण बताया जा रहा है।

ब्लॉकवार ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों की संख्या

ब्लॉक का नाम रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या

बुलंदशहर 182

शिकारपुर 288

दानपुर 232

डिबाई 222

पहासू 255

अरनिया 276

खुर्जा 289

सिकंदराबाद 423

गुलावठी 82

बीबीनगर 166

स्याना 108

अगौता 189

लखावटी 241

ऊंचागांव 237

जहांगीराबाद 208

अनूपशहर 293

ग्राम पंचायतों के गठन और प्रधानों के शपथ ग्रहण के बारे में बुधवार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंस कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके द्वारा मांगी गई जानकारी भेज दी गई है। पंचायतों का गठन और शपथ ग्रहण ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए आगामी आदेश मिलने का इंतजार है। विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गई है।

- नन्दलाल, जिला पंचायती राज अधिकारी 

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال