बुलंदशहर | कोरोना की चेन तोड़ने को सड़क पर उतरी पुलिस

 

रिपो० ललित चौधरी

बुलन्दशहर : शिकारपुर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आखिर कार पुलिस को सड़क पर उतरना ही पड़ा फिर भी लोग नहीं माने बाजारों को छोड़कर गलियों में लोगों का जमावड़ा दिखाई दिया इसके अलावा 11 बजे के बाद नगर के अनेक व्यापारियों ने अपने घरों में बनाए गए गोदामों पर लोगों को खाद्य सामान की खूब जमकर बिक्री की जिस पर एमआरपी रेट से उपर के दाम वसूले गए 11 बजे के बाद बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने अपना डंडा दिखा कर लोगों को भगाया व शिकारपुर पुलिस ने जमकर काटे चालान और समन शुल्क वसूला।

सड़क पर खड़े इधर-उधर ठेली खोमचे वालों को भी पुलिस ने डंडे दिखा कर उन्हें चलता कर दिया पुलिस की सख्ती के दौरान नगर के व्यापारियों ने 11 : 00 बजे तक दुकानें बन्द कर अपने घर पहुंच कर अपने घर बनाए गए गोदामों पर खाघ सामानों की दुगने दामों पर ग्राहकों को बिक्री किया गया व्यापारियों द्वारा खाघ पदार्थों पर उपर से सामान ना आने का कारण बता कर अपना सामान एमआरपी रेट से अधिक मूल्य पर बेच रहे है जिससे जनता महंगाई के कारण सबसे ज्यादा परेशान है लांक डाउन के दौर में ज्यादा मुश्किलें आ रही है क्योंकि लांक डाउन के कारण जहां रोजगार ठप हो गए है वहीं परिवार के पालन-पोषण की भी समस्या सामने आ गई है।

आला अधिकारी महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे है जिसके कारण लोगों में भारी रोष व्याप्त है बार-बार शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, अपील कर रहे है कि कोई भी दुकानदार एमआरपी रेट से महंगा सामान ना बेचें कोई भी दुकानदार एमआरपी रेट से महंगा सामान बेचता पाया गया तो उस दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال