बुलंदशहर | सिकंदराबाद में परचून के गोदाम से चोरी करते चोर को दबोचा

 

पंकज कुमार ने ये भी बताया की तहरीर देने के बाद जब घर पर आकर सामान की जाँच की तो पता चला लगभग 6000 रुपये का साबुन सर्फ व अन्य सामान गायब है

रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर : सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गाँव में परचून के सामान के गोदाम से चोरी कर रहे चोर को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

गैसुपुरा निवासी पंकज कुमार पुत्र मूलचंद्र अरोरा ने बताया कि गाँव में उनकी परचून की दुकान है जिसके सामने दुकान का सामान रखने के लिये गोदाम बना हुआ है।

 रविवार की रात गोदाम को ताला लगा कर घर चला गया था अगले दिन सुबह 5 बजे जब दुकान खोलने आया तो देखा की गोदाम की खिडकी के पास कुमिल लगा हुआ है। शोर मचाने पर इकट्ठा हुए लोगों के साथ अन्दर जाकर देखा तो हसमुद्दीन निवासी गैसुपुरा हाथ में लोहे की रॉड लिये खडा था जिसे इकट्ठा हुए लोगों की मदद से पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही पंकज कुमार ने ये भी बताया की तहरीर देने के बाद जब घर पर आकर सामान की जाँच की तो पता चला लगभग 6000 रुपये का साबुन सर्फ व अन्य सामान गायब है

पुलिस ने पंकज कुमार की तहरीर के आधार पर हसमुद्दीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال