बुलंदशहर | केंद्र प्रभारियों की लापरवाही से भीगा 500 बोरा गेहूं

 

फोटो- गूगल डॉट कॉम

डेस्क समाचार दर्पण लाइव 

बुलंदशहर : औरंगाबाद नवीन अनाज मंडी में स्थित आरएफसी और मंडी समिति के गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदा गया गेहूं खुले आसमान के नीचे रखा था। जो बृहस्पतिवार देर शाम तेज हवा के साथ आई बारिश में दो क्रय केन्द्रों पर 500 से अधिक गेहूं के बोरे भीग गए। मंडी में टीन शेड होने के बावजूद भी तौल प्रभारी गेहूं के बोरों को बारिश से न बचा सके। 

अनाज मंडी में किसानों के गेहूं को खरीदने के लिए शासन के निर्देश पर तीन गेहूं क्रय केन्द्र खोले गए। इसमें एफसीआई क्रय केन्द्र तोल प्रभारी वर्षा ने बताया कि गेहूं के बोरों को बारिश से बचाने के लिए त्रिपाल और पन्नी डाल दी गई थी। मंडी समिति क्रय केन्द्र प्रभारी मदन मोहन सिंह का कहना है कि हमारे केन्द्र पर बारिश से गेहूं का कोई बोरा नहीं भीगा है जबकि आरएफसी क्रय केन्द्र तोल प्रभारी सुजीत कुमार ने फोन ही रिसीव नहीं किया। डिप्टी आरएम ने बताया कि गेहूं क्रय केंद्रों पर बारिश के चलते गेहूं भीगने का मामला उनके संज्ञान में नही है। केंद्र प्रभारियों से पता किया जा रहा है। 

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال