रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर : खुर्जा क्षेत्र के गांव जाहिदपुर गांव में स्थित गन्ना सेंटर पर तोल नहीं होने के कारण विरोध में भारी संख्या में पहुँचे किसानों ने धरना दिया किसानों ने तौल ना करने का आरोप लगाया है किसानों ने गन्ने से लदे वाहनों को खुर्जा जेवर मार्ग पर खड़ा करके जाम लगा दिया जिसके कारण आवागमन बाधित रहा।
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मंगलवार को काफी किसान एकत्रित होकर जाहिदपुर गन्ना सेंटर पर पहुंचे इस गन्ना केंद्र पर कई दिनों से गन्ने की तौल का कार्य नहीं किया जा रहा है किसानों का कहना है कि तौल ना होने के कारण वापस लौटाया जा रहा है इस बात से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र पर धरना दिया किसानों ने बताया कि जब तक किसानों की मांग में तौल शुरू नहीं की जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की पर किसान मानने को तैयार नहीं हुए किसानों का कहना है कि जब तक गन्ना सेंटर तौल शुरू नहीं करेगा तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
इस प्रकरण में जब जीएम दिनेश चाहल से बात करने की कोशिश की तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।