रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर: तहसील डिबाई क्षेत्र के ब्लॉक दानपुर की ग्राम पंचायत सहदवा की नवनिर्वाचित प्रधान महरानी देवी ने कोरोना की अकड ढीली कर दी है।
उन्होने गाँव में सजगता का ऐसा सुरक्षा घेरा बनाया है, जिसे कोरोना अभी तक पार नहीं कर सका है। उन्होने कर्मियों के साथ गाँव में गली मोहल्लों में घूम घूम कर साफ सफाई का जायजा लिया और खुद भी सैनिटाइज तो किया ही साथ ही लोगों को भी जागरुक किया।
उन्होने साफ कह दिया है कि घर से बाहर निकलने पर हर एक को मास्क पहनना अनिवार्य है। महारानी देवी ने यह भी कहा कि गाँव की सुरक्षा ही उनका पहला लक्ष्य है।