रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात घर से अगवा कर किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। शोर होने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही किशोरी को मेडिकल परीक्षण के बाद घर भेज दिया।
देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार देर रात गांव निवासी आरोपी युवक नन्हे उनके घर में घुस आया और 13 वर्षीय पुत्री को अगवा कर खाली पड़े एक मकान में ले गया। आरोप है कि यहां आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के रोने बिलखने की आवाज सुन परिजनों की आंख खुल गई। इस दौरान परिजनों ने देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है। पड़ोस के खाली पड़े मकान से उनकी पुत्री की आवाज आ रही है। मौके पर पहुंचकर देखा तो आरोपी वहां से जा चुका था। उनकी पुत्री बदहवास हालत में वहां पड़ी हुई थी। बृहस्पतिवार सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही किशोरी को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद घर भेज दिया है। आरोपी युवक के खिलाफ मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। देहात कोतवाल अरुणा राय ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है।