बुलंदशहर | दारोगा और होमगार्ड ने किया ऐसा काम,, खुश होकर एसएसपी ने दिया पुरस्कार



रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर: जहाँ पुलिस द्वारा रिश्वत व गलत क्रिया कलापों के चलते वर्दी के दागदार होने की खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं। वहीं कुछ वर्दीवालों की ईमानदारी पुलिस महकमें के लिये मिशाल बन जाती हैं, जिसे पढ़कर हर कोई सल्युट करता है।

ऐसा ही एक मिशाल मख़दूम गंज पुलिस चौकी पर देखने को मिली, चौकी पर तैनात दारोगा और होमगार्ड की ईमानदारी से खुश होकर एसएसपी सन्तोष कुमार ने ढाई, ढाई हज़ार रूपये देकर सम्मानित किया है।


दरसल हुआ यूँ कि दारोगा प्रदीप गौतम और होमगार्ड दिनेश शर्मा लॉकडाउन के पालन को लेकर गश्त लगा रहे थे। पुलिस को आते देख एक सुनार हड़बड़ाहट में दुकान बन्द कर भाग गया जिसका आभूषणों से भरा बैग वहीं रह गया। ड्यूटी कर रहे दारोगा व होमगार्ड ने थैला खोलकर देखा और ईमानदारी दिखाते हुए उस सुनार को खोजकर उसका थैला वापस कर दिया।

उक्त मामले को लेकर पूरे स्टाफ ने दोनो की खूब प्रसंशा की साथ ही एसएसपी सन्तोष कुमार ने ईमानदारी दिखाने को लेकर ढाई,ढाई हज़ार रूपये बतौर इनाम देकर सम्मानित किया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال