रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर: जिले के पहासू थाना क्षेत्र के शिकारपुर-अहमदगढ़ जाने वाले तिराहे पर चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम ने चार अपराधियों को दो तमंचे, सात जिंदा कारतूस, लूटी गयी 45,500 हजार रकम दो बाइक और दो मोबाइल फोन के साथ धर दबोचा है।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोग लूट के इरादे से शिकारपुर-अहमदगढ़ रोड पर लूट करने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त होकर शिकारपुर-अहमदगढ़ तिराहे पर बरियर खड़े कर चेकिंग करना शुरु कर दिया, पीतमपुरा की तरफ से आ रही दो बाइक जिनपर दो दो लोग बैठे हुए थे पुलिस को देख हड़बड़ाहट में बाइक मोड़कर भागने का लगे अभियुक्तों को पकड़ने के लिये जैसे ही उनके पीछे भागे बाइक सवार एक अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर झौंक दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर चारो अभियुक्तों को दबोच लिया।
पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम देवांश पुत्र पुष्पेंद्र निवासी निधौला थाना हरदुआगंज, अंशुल पुत्र साहब सिंह निवासी निकट सूत मिल चौराहा बीमा नगर थाना बन्नादेवी, संदीप कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी मेल रोज बाईपास मोहल्ला बिहारी पुरम थाना बन्नादेवी, नरेश कुमार उर्फ रिंकू पुत्र विजेंद्र पाल निवासी वेदरामपुर थाना पहासू बताया है।