रिपो० ललित चौधरी बुलंदशहर में लॉकडाउन तो महज एक व्यंग बनकर रह गया है पूरे दिन कस्बे से लेकर गाँव तक भारी संख्या में लोग घूमते दिख जायेंगे।
सोमवार को ही ऐसा दृश्य नगर कोतवाली क्षेत्र के बूरा बाजार में देखने को मिला जहाँ लोगों ने ना तो मास्क ही लगा रखा था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई बात थी चौकाने वाली बात तो यह है कि वहाँ पर पुलिस भी मौजूद थी।
सिकंदरा बाद के मुख्य बाजार का दृश्य
जहां एक और सरकार ने करोना महामारी से बचने के लिए कड़ाई से निर्देशो का पालन करने का आदेश दिया है। वहीं बाजारों में इतनी भीड़ है जैसे लोगो को करोना जैसी महामारी का खोफ ही नहीं है।
पुलिस प्रशासन का इस तरह से मौन रहना कहीं जिले वासियों पर भारी ना पड़ जाए।