रिपो० ललित चौधरी
सियाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिंग रावटी में एक कलयुगी बेटे ने घरेलू विवाद को लेकर वृद्ध पिता कर्मवीर सिंह के साथ धारदार हथियार से हमला कर पिता को घायल किया।
वहीं कोतवाली पुलिस ने घायल वृद्ध कर्मवीर को उपचार कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार चिंगरावली निवासी कर्मबीर ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर उसके बेटे संजीव ने सोमवार की शाम को धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमें कर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं कोतवाली पुलिस ने कर्मवीर को उपचार के दौरान सीएससी केंद्र में उपचार कराया।
कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है उसके बाद भी पुलिस जांच में जुटी है वहीं कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि जांच के बाद तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी