रिपो० ललित चौधरी
शिकारपुर तहसील के थाना क्षेत्र पहासू के गांव पड़ा निवासी बंटी सिंह उर्फ बंटू 35 जंगल से पैदल लौटते समय घर की तरफ आ रहा था उसी दौरान छतारी की ओर से आ रही कार UP81G 3921 ने छतारी मार्ग पर बंटी में टक्कर मार दी जिससे बंटी की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस हादसे की खबर जब बंटी सिंह के पिता विजय सिंह को मिली तो पुत्र की मौत का विलाप कर रहे विजय सिंह 78 वर्षीय ने भी सदमे में दम तोड़ दिया। पिता पुत्र की एक साथ चिता जलते देख परिवार व गांवों के लोगों की आंखों में आंसू बहने लगे।
एक ही परिवार में 2 लोगों की मौत होने से गांव में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया है। कार्यवाही जारी है।
Tags
bulandshahr