बुलंदशहर | किराना व्यापारी के साथ लूट की घटना का खुलासा

रिपो० ललित चौधरी

12 मई को शास्त्रीनगर पार्क में हुई थी लूट की वारदात।

बुलंदशहर सिटी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वारदात में शामिल तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार। लूटी गई 3. 15 लाख की रकम में से  1.06 लाख रुपये किये बरामद। बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, कार एवं अवैध असलहा और कारतूस बरामद। गिरफ्तार लुटेरों पर दर्ज हैं विभिन्न थानों में लूट आदि के मुकदमे।

देखें वीडियो,,,

और नया पुराने

نموذج الاتصال