रिपो० ललित चौधरी
बुलन्दशहर : सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो जिसमें एक बिलाल नाम का व्यक्ति थाना प्रभारी खानपुर के साथ बातचीत करते हुए उपनिरीक्षक को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज कर रहा था जिसके विरुद्ध दिनांक 19/05/2021 को खानपुर पर मुअसं-208/21 धारा 504,506,507 पंजीकृत किया गया था अभियुक्त बिलाल की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी संतोष कुमार सिंह, द्वारा प्रभारी स्वाट टीम को निर्देशित किया गया था रात्रि में स्वाट टीम द्वारा बिलाल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया था तथा बिलाल को बुलन्दशहर लाते समय थाना सिकन्द्राबाद बाॅर्डर क्रास करने पर रास्ते में एक ट्रक अचानक गाडी के सामने आकर रुक गया और गाड़ी को रोकना पड़ा अचानक वाहन आने का लाभ लेकर अभियुक्त बिलाल काजी सामने पीछे की सीट पर बैठे मुख्य आरक्षी हरेंद्र सिंह को सीने पर मुक्का मारकर गाड़ी का दरवाजा खोलकर भागने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का पीछा कर करीब 100 मीटर दूरी से घेरकर महाराज रेस्टोरेंट के सामने से बिलाल को पकड़ लिया फिर भी बिलाल पुलिस टीम के साथ अभद्रता गाली-गलौच व हाथापाई करता रहा तथा बिलाल द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी। इस सम्बन्ध में प्रभारी स्वाट अखिलेश कुमार गौड़, की तहरीर पर बिलाल के विरूद्ध थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-477/21 धारा 332/353/504/224/511मुकदमा पंजीकृत किया गया बिलाल काजी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मूलत ग्राम मुदाफरा थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ का निवासी है तथा दिल्ली में करीब 15-20 वर्षों से रह रहा है तथा दिल्ली में बिल्डर ठेकेदारी का काम करता है एवं खानपुर क्षेत्र में उसकी रिश्तेदारी है अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त बिलाल काजी को न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है गिरफ्तार बिलाल ने अपना पता काजी पुत्र काजी अफजाल निवासी गली कबीरनगर थाना वेलकम शाहदरा नई दिल्ली बताया है।
देखें वीडियो,,,