बुलंदशहर | अब शिकारपुर के गांव में चुनावी संघर्ष, आधा दर्जन घायल

 


रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर: शिकारपुर क्षेत्र के गाँव जानीपुर में हुए चुनावी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इससे पहले भी थाना खानपुर के शेखुपुरा और गुरावली में भी चुनाव में वोट ना देने को लेकर लाठी डंडे चले थे। सूचना पाकर मौके पर  पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षो के चौदह लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार गाँव जानीपुर के वर्तमान प्रधान मालती देवी के पति अजीत सिंह व पूर्व प्रधान अजब सिंह के बीच चुनाव में हार जीत को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसके चलते मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। विवाद की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँच गयी जिससे घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गयी।

पुलिस ने बताया कि पूर्व प्रधान अजय सिंह पुत्र तुलाराम, मोहन सिंह पुत्र महीपाल ,जयवीर सिंह पुत्र महीपाल,दिनेश पुत्र प्रेमपाल , विशाल पुत्र मनोज ,अनीत पुत्र मनवीर, छोटू उर्फ सचिन पुत्र मनवीर, अजीत सिंह पुत्र राजमल, नीतू पुत्र सतबीर ,बंटी पुत्र सतबीर, योगेंद्र पुत्र तेजपाल , मोहित पुत्र हरवीर , हरवीर पुत्र लहसुन, रिंकू पुत्र पीतम सभी लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال