बुलंदशहर | सिकंदराबाद हाईवे पर स्थित बिलसुरी गांव फ्लाईओवर पर भरा पानी

 


रिपो० ललित चौधरी 

सिकंदराबाद के हाईवे पर स्थित बिलसुरी गांव फ्लाई ओवर का एक साइड हिस्सा बरसात के पानी से लबालब हो गया,

बरसात के पानी की निकासी ना होने के कारण सड़क में गहरे गड्ढे बन गए पानी में गहरे गड्ढे होने के कारण सड़क पर दुर्घटना की संभावना बनी हुई है ईटोल एन एस अधिकारियों के ध्यान न देने से लोगों को काफी दिक्कतें से निकलना पड़ रहा है आसपास के लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर की एक साइड का निर्माण कार्य लम्बे समय से अधभर में लटका हुआ है जिसके कारण इस जगह पर अक्सर करके पानी भर जाता है जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बुलंदशहर खुर्जा के गांधी मार्ग पर स्थित झावर वाली गली में भरा पानी

खुर्जा के गांधी मार्ग पर स्थित झावर वाली गली में जलभराव हो जाने से लोगों को आवागमन में हो रही समस्या कॉलोनी के लोगों का कहना है कि गली में जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है लोगों का कहना है कि झावर वाली गली में अक्सर जलभराव की समस्या बनी रहती है जबकि सीवर लाइन का अभी कुछ दिनों पहले ही कार्य हुआ था इसके बावजूद भी लोग गंदे पानी में होकर निकलना पढ़ रहा है नगर पालिका द्वारा जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال