औरंगाबाद में नगर पंचायत की लापरवाही आई सामने नालों की सफाई न होने से प्राचीन नागेश्वर मंदिर में भरा पानी
रिपो० ललित चौधरी
औरंगाबाद में 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण मंदिर के बराबर में बने नाले के लबालब भरे होने से मंदिर में गली में भरा पानी,
गली में पानी भरे होने के कारण लोगों को परेशानियों का करना पड़ा सामना व्यापारी सुरक्षा के संगठन के मंत्री मुगल गर्ग ने बताया कि कई बार नगर पंचायत को अवगत कराया गया है लेकिन समस्या का हल नहीं हो पा रहा है वहीं भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष सुनील कुमार लोधी ने बताया कि कई बार उनके संगठन के द्वारा नगर पंचायत अधिकारी ई ओ व चेयरमैन अन्य सभी को अवगत करा चुके हैं वही सुनील कुमार लोधी का कहना है कि इस समस्या से निजात नहीं मिली तो उनका संगठन निश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएगा जिसके लिए सासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा,
मंदिर समिति के के अध्यक्ष राजीव कौशल का कहना है कि समस्या से क्षेत्रीय विधायक व सांसद भोला सिंह को भी अवगत करा रखा है परंतु अभी तक कोई हल नहीं निकला है