रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर : जिले में चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने दो इनामिया वांछित गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को ककोड़ पुलिस ने दबोचकर अवैध असलाह भी बरामद किये हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र मलिक का कहना है, थाना क्षेत्र के चगौली मोड़ से सिकन्द्राबाद निवासी लाठौर निवासी जुगनू उर्फ कौशिक व गुलावटी के कुल्ली निवासी करन मलिक को गिरफ्तार किया गया है जिसने दो तमंचे व 4 जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं। यह दोनों गैंगस्टर में वांछित चल रहे थे। दोनों अभियुक्तो पर चार-चार मुकदमे दर्ज हैं जिनपर 20, 20 हज़ार का इनाम भी रखा गया था। वाहन चोरी के मामले में इन दोनो पर गैंगस्टर लगाया था। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।