रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर : गांगरोल गांव में ट्यूबल की बोर में युवती का शव लटका मिलने से इलाके मे सनसनी मच गयी। लोगों द्वारा सूचना देने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने किशोरी द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई है। वहीं ग्रामीणों का मानना है कि किशोरी की हत्या की गयी है।
बुलंदशहर के गाँव गांगरोल निवासी लेखराज सिंह ने बताया उनकी बेटी लक्ष्मी 17 वर्ष का शव ट्यूबवेल के बोर मे लटका मिला है। पुलिस हत्या और आत्महत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है। पुलिस की प्रबंधित जांच के मुताबिक युवती ने सुसाइड किया है पर अभी पुलिस युवती के सुसाइड करने की वजह जानने में लगी हुई है मौके पर काफी ग्रामीणों की भीड़ रही घटनास्थल पर सीओ सिटी भी पहुंचे।
Tags
बुलन्दशहर