रिपो० ललित चौधरी
पहासू पुलिस ने चेकिग के दौरान तमंचा-कारतूस के साथ युवक को पकड़ लिया। साथ ही मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से एक व्यक्ति पर अवैध हथियार होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने गांव त्यौरी के मोड़ से युवक को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। जिस पर पुलिस को उससे एक तमंचा, दो जिदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना नाम सूरज निवासी गांव बगराई थाना खुर्जा देहात बताया। एसओ ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस ने चार मुकदमा तथा 16 चालान काटे