रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर : सिकंदराबाद क्षेत्र गाँव मोहम्मदपुर की नवनिर्वाचित बीडीसी की प्रसव के दौरान मौत हो गयी।
29 अप्रैल को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीडीसी पद को जीतने की खुशी अभी खत्म नहीं हुई थी कि नवनिर्वाचित बीडीसी अंजू देवी पत्नी सुरेन्द्र सिंह की प्रसव के दौरान मौत हो गयी जिससे घर में मातम छा गया। बुधवार को प्रसव पीड़ा होने पर अंजू देवी 24 वर्ष सिकंदराबाद के नवीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहाँ अंजू देवी की हालत में सुधार नहीं आया बृहस्पतिवार को अंजू देवी की मौत हो गयी नवनिर्वाचित बीडीसी की मौत से पूरे गाँव में शोक का माहौल हो गया।
अंजू देवी ने अपने पीछे डेढ साल की बेटी व पूरे परिवार को रोते छोडा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी भेजा है।
Tags
bulandshahr