रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर: शिकारपुर तहसील के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के सियारली निवासी विनोद कुमार पुत्र महेंद्र सिंह 34 वर्षीय जम्मू कश्मीर में आर्मी मे लांस नायक के पद पर तैनात थे , विनोद कुमार का जम्मू कश्मीर में बीमारी के दौरान निधन हो गया । पार्थिव शरीर जम्मू से पैतृक गांव बुलंदशहर के स्यारली पहुँचने पर जवान के परिवार में मचा कोहराम।
सैकड़ो लोगो ने नम आंखों से दी जवान को अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि।
रीति रिवाज के अनुसार पैतृक गांव में हुआ फौजी अंतिम संस्कार।
Tags
bulandshahr