अनूपशहर। कोरोना संक्रमण के चलते गंगा में लोगों द्वारा शवों को प्रवाहित करने के मामले को शासन ने बहुत गंभीरता से लिया है। इसी कड़ी में प्रशासन ने अनूपशहर गंगातट पर पीएसी गाजियाबाद 41वीं वाहनी की जल पुलिस पुलिस के जवानों की तैनाती अनूपशहर गंगातट पर कर गंगा में बहते शवों पर नजर रखने के लिए की है। इस दौरान पीएसी जवान शवों का सम्मान विधिविधान से अंतिम संस्कार कराने में सहयोग करने तथा लोगों को शवों को गंगा में प्रवाहित न करने के लिये जागरूक करेंगे।
शवों के अधिक तादात में आने तथा लोगों की लापरवाही के चलते श्मशानघाट पर चिताओं का ठीक प्रकार निस्तारण न किए जाने तथा शवों के साथ पीपीई किट व अन्य अनुपयोगी सामान को घाट व गंगातट पर छोड़ दिये जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पीएसी गाजियाबाद 41वीं वाहिनी के एचसीपी तथा दस्ते के प्रभारी आनंदवीर ने बताया कि उनकी टीम को गंगातट पर दिन रात तैनात रहकर गंगा में बहकर आ रहे शवों की निगरानी करने तथा गंगा में शवों का प्रवाह न किये जाने के लिए लोगों को जागरूक किये जाने के उच्चाधिकारियों से निर्देश मिले हैं। इसी क्रम में जल पुलिस की चौबीस घंटे गंगातट पर तैनाती कर दी गई है, जो सक्रियता व सतर्कता के साथ निगरानी कर रही है।