रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर से शिकारपुर के मेन रोड पर स्थित चील घर तिराहे पर उखड़ी हालत में टिन का बोर्ड किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। इस बोर्ड को काफी साल पहले शहीद बीरांगना महारानी अवन्ती बाई लोधी तिराहा के नाम के लिए यहाँ लगाया गया था, जिसके बाद किसी ने इसकी सुध नहीं ली तीन टांगों पर खड़े इस बोर्ड की तो टाँगे उखड़ चुकी हैं। आस पास के लोगो ने बताया है कि इस बोर्ड से रात्रि में कई बार वाहन टकराव की घटना सामने आ चुकी हैं और इतने के बाद भी रोड के बीच तक लगे इस बोर्ड की हालत ना तो नगर पंचायत को दिखती है, और ना ही प्रशासन को जबकि सबसे ज्यादा आवागमन इसी रोड से होता है।
Tags
bulandshahr