रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र में पशु चोरी की वारदात रोकने में पुलिस नाकाम दिख रही है, बीती रात गांव सफेदपुरा में घर के बाहर बंधी भैस को चोर खोल ले गए।
सफेदपुरा की गीता देवी पत्नी पूरन सिंह ने बताया कि बीती रात करीब पचास हजार रुपये कीमत की भैस को घर के बाहर बांधकर पास ही सोए हुए थे, रात्रि में आए चोर भैस खोल ले गए, रात को पता चलने पर गांव वाले तलाश में जुटे रहे मगर पता नहीं चल सका। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।