ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र स्थित कच्ची सड़क रविवार रात एक कार ने पीछे से बाइक मेें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आग लगने से दोनों वाहन बुरी तरह जल गए। चालक, कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया। इस घटना में बाइक सवार दंपती समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस कार को कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
ईकोटेक-3 थाना प्रभारी भुवनेश कुमार गौतम ने बताया कि जलपुरा गांव में रहने वाले राजू अपनी पत्नी मीनू व भाभी रूबी के साथ सूरजपुर स्थित फैक्ट्री में काम करता था। रात करीब आठ बजे राजू, पत्नी और भाभी को बाइक पर बिठाकर फैक्ट्री से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के पास कच्ची सड़क पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों जमीन पर गिरकर घायल हो गए। रूबी की मौके पर मौत हो गई। जबकि राजू और उसकी पत्नी मीनू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और चालक मौका मिलते ही भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजू और मीनू को अस्पताल भेजा। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को दिल्ली रेफर कर दिया गया। सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस घटना में बाइक चालक ने हेलमेट लगाया हुआ था लेकिन दोनों महिलाएं बिना हेलमेट थीं।
आग से नहीं चोट से हुईं मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि टक्कर से दोनों वाहन में आग लग गई थी। इससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी हुए लेकिन तीनों बाइक सवारों की मौत चोट के कारण हुई। आग में कोई नहीं झुलसा। कार चालक मौका पाकर गेट खोलकर मौके से भाग गया। कार में लगी आग को दमकल और पुलिसकर्मियों ने बुझाया लेकिन तब तक वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।