अलीगढ | इगलास के गाँव पढ़ील के युवाओं ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नशा ना करने की शपथ ली


डेस्क

अलीगढ़ : इगलास के गांव पढ़ील में युवाओ ने कोविड 19 को मद्देनजर रखते हुए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को लेकर बैठक की । युवाओ व वृद्धों को तम्बाकू सेवन न करने के लिए जागरूक भी किया साथ ही जिले में हुई जहरीली शराब के मामले के बारे में अवगत कराया एवं युवाओं ने तम्बाकू व शराब के सेवन न करने की शपथ भी ली।

युवा लव उपाध्याय ने बताया तम्बाकू,शराब व धुम्रपान मौत का कारण बनता है व तम्बाकू से कैंसर भी होता है। इस मौके पर हरप्रसाद उपाध्याय,लक्ष्मीनारायण उपाध्याय,मुनेश उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय,दुष्यन्त उपाध्याय, आकाश पंडित,सतेन्द्र बघेल,शुभम उपाध्याय,लव उपाध्याय,आलोक उपाध्याय,आदि युवा मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال