अलीगढ़ | जश्न मना रहे नव निर्वाचित प्रधान पर हुई फायरिंग


अलीगढ: गोरई के पास ब्लॉक गोंडा की ग्राम पंचायत अमरपुर धाना में जीत कर आये प्रधान का जस्न मनाना कुछ लोगो को नागवांर गुजरा। अमरपुर धाना निवासी देवेंन्द्र सिंह  प्रधानी चुनाव में विजयी होकर आए तो समर्थकों ने बैंड बाजो के साथ पूरे गांव में भ्रमण कराने और लोगो का आभार जताने के लिए जस्न का प्रोग्राम रखा था। लेकिन विरोधियो को यह बात रास नही आयी। भ्रमण कर रहे लोगो के सामने कुछ लोगो ने फायरिंग कर दी । फायरिंग से जुलूस में अफरा तफरी मच गई। गांव के लोगो ने बताया कि फायरिंग करने वाले  नवनिर्वाचित प्रधान के परिवार के लोग बताए है। इस वारदात से पूरे गांव में सन्नाटा सा छा गया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई। इस बाबत पुलिस चौकी प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने  बताया कि जस्न मनाना भी कानून का उल्लंघन करना है और मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال